विधायक लापता बताने वाले पाम्पलेट से भाजपाई नाराज, थानों में की शिकायत
महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को लापता बताने वाले पाम्पलेट लगाए जाने से नाराज भाजपाजनों ने इसकी निंदा कर विरोध करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। सिरपुर-पटेवा भाजपा मंडल और जिला मुख्यालय के भाजपा नेताओं ने क्रमश: सिरपुर चौकी (थाना तुमगांव) और सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ सार्वजनिक स्थानों पर लगे पाम्पलेट में विधायक के गुम होने की बात लिखी गई है। जो विधायक की छवि खराब करने का प्रयास होने के साथ-साथ महासमुंद विधानसभा व क्षेत्र की जनता का अपमान भी है। पुलिस को सौंपे ज्ञापन में नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पवन पटेल, गोविंद सिंह, हरबंश सिंह ढिल्लो नानू, संदीप घोष, दिनेश रूपरेला, भाऊराम साहू, हिमांशु चंद्राकर, नईम खान, चंद्रशेखर बेलदार, अग्रज शर्मा, नंदु जलक्षत्री, माखन पटेल, पीयूष साहू, शरद मराठा आदि के हस्ताक्षर हैं। जबकि, सिरपुर-पटेवा मंडल की ओर से थाना प्रभारी तुमगांव को सौंपे ज्ञापन में राधेश्याम ध्रुव, उमेश साहू, डॉ. सोहन साहू, गिरधारी पटेल, दुखुदास मानिकपुरी, ठाकुरराम यादव तथा नकुलराम सेन आदि के नाम हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि पाम्पलेट में तुमगांव-पटेवा-सिरपुर क्षेत्र के किसान, युवा तथा महिलाओं के नाम लिखकर भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है। ऐसे अज्ञात तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।