अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज
महासमुंद। न्यायालय से जमानत नहीं मिलने पर अधिवक्ता के साथ अश्लील गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने सिटी कोतवाली में उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। अधिवक्ता मनीराम साहू ने पुलिस को बताया कि वह अधिवक्ता संघ महासमुंद के सदस्य हैं। वह आर्यन कुरैशी का जिला न्यायालय के विशेष प्रक. क्र. 13/2023 एसटी, एससी में पूर्व अधिवक्ता रहे हैं। पेशी के दिन न्यायालय न आने से न्यायालय में उनके विरूद्ध उपस्थिति के लिए वारंट जारी किया गया। जमानत के सिलसिले में वह 16 जुलाई को मुझसे न्यायालय में मिला उस दिन उनका जमानत नहीं हो पाया। 17 जुलाई 2025 को बीटीआई रोड स्थित एक कम्प्यूटर दुकान में था, तब शाम साढ़े 7 बजे आर्यन कुरैशी ने फोन कर अश्लील गाली-गलौज कर अपमानित किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है।