जनप्रतिनिधि को बदनाम करने की ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं: पप्पू

महासमुंद। तुमगांव नपं के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की अनेक जगहों पर विधायक के लापता होने, उनकी फोटो के साथ पोस्टर लगाना विपक्ष की गिरी हुईं मानसिकता को दर्शाता है। सभी को पता है कि विगत महीने से विधायक स्वास्थ्यगत कारणों से बेड रेस्ट में हैं। इतनी गंभीर चोट आने के बाद भी हर दिन विधानसभा के नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी बातों को सुनकर उनकी समस्याओं का जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी को निर्देश कर निराकरण भी करा रहे हैं। लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर चर्चा व विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। विगत दिनों विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ अस्वस्थ होते हुए भी निवास में बैठक कर ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्यों की समीक्षा कर शासन की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने निर्देश भी दिए। प्रत्येक दिवस सैंकड़ों लोगों से मुलाकात करते हैं, जिसकी सूचना हम सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होती रहती है। क्षेत्र में विकास की नवीन गाथा लिखी जा रही है जिससे विपक्ष व माफिया घबराए हुए हैं। विपक्ष के ऐसा रवैया जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले दिनों में ऐसे दुष्प्रचार करने वालों को जनता जवाब देगी।