शहीद स्मारक में किया गया पौधरोपण

महासमुंद। ग्राम खरोरा के शहीद स्मारक में देश के स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर क्रांतिकारी और स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूत बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष युवराज सिंह चंद्राकर, माया राम साहू, हरीश कुमार चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, कनक राम निषाद, राम प्यारे साहू, लक्ष्मीचंद्र दीवान, अरविंद कुमार साहू, अंजना चंद्राकर, गायत्री साहू, पूर्णिमा निषाद, रूचि, प्रणीत साहू, संवेदना समूह खरोरा के सदस्य मुकेश चंद्राकर आदि मौजूद रहे।