राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मोक्षांशी रहीं प्रथम

महासमुंद। राष्ट्रीय सांख्यिकी महासमुंद कार्यालय की ओर से राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अन्वेषा 2.0 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें महासमुंद जिले की गड़बेड़ा निवासी मोक्षांशी पटेल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्राम और क्षेत्र का नाम रोशन की है। यह आयोजन राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में बीते 18 जुलाई को आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेशभर के 28 महाविद्यालयों के 56 विद्यार्थी प्रतिभागी बने थे जिसमें मोक्षांशी पटेल शामिल हुई थी।