बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहे दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद। चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहे दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 बाइक बरामद की है, जिसकी कीमत 3.40 लाख रुपये बताई जा रही है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी, रमनटोला, अमर नगर, अम्बेडकर चौक, महासमुंद निवासी सचिन कुमार चंद्राकर ने 13 जुलाई को बाइक केटीएम 200 ड्यूक सीजी 04 क्यूबी 3167 को चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोर की पतासाजी कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिला कि चिंगरौद निवासी भरत साहू (20) केटीएम बाइक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करते चिंगरौद नाले के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ करने पर विकास ध्रुव के साथ मिलकर दो-तीन माह पूर्व से दोनों मिलकर बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी वार्ड नंबर 11 पचरीपारा कुरूद हाल मुकाम चिंगरौद निवासी विकास ध्रुव (20) को पकड़ा। जिसके पास से भी एक बिना नंबर होण्डा साइन जब्त किया गया, जिसे ग्राम नारी कुरूद से चोरी करने की बात कबूल किया है।