भाजपा सरकार खाद, बीज की कमी पर बहाने बना रही सरकार: झाबक

महासमुंद। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग सभी सोसाइटियों में खाद की कमी की निरंतरता बनी हुई है, सरकार सिर्फ बहाने बना रही है। इस संबंध में 20 जून 2025 को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि डीएपी, यूरिया और बीज की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है। आम आदमी पार्टी राज्य में किसानों को हो रही इन परेशानियों पर सरकार का विरोध करती है और यदि जल्द ही सरकार ने किसानों की परेशानियां दूर नहीं की तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।