महिला मंडल ने रोपे गायत्री गौशाला में 55 फलदार व छायादार पौधे

महासमुंद। भलेसर स्थित वेदमाता गायत्री गौशाला परिसर में गायत्री शक्तिपीठ की महिला मंडल ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर कुल 55 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। फलदार पौधों में आंवला, बादाम, बेल, कदंब, काजू, कटहल, आम, जामुन, नींबू, मौसंबी, अमरूद, रामफल आदि व बरगद, पीपल, नीम, पारिजात, कचनार, गुड़हल, बोहार जैसे छायादार एवं औषधीय महत्व के पौधों का भी रोपण किया । पूर्णिमा साहू के साथ लक्ष्मी राहंगडाले, नीतू साहू, भगवती साहू, करुणा ध्रुव, शारदा प्रजापति, धनेश्वरी वर्मा, निशा चंद्राकर, चंद्रकला साहू, प्रेमलता साहू एवं कुंती यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की सफलता में मीना नायक, रामकुमारी नागदेवे, धनीराम चक्रधारी व गौशाला प्रबंधक सीताराम सोनी का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, हरियाली संवर्धन एवं भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ जीवनदायिनी प्रकृति को संजोने का संदेश दिया गया।