नालसा की टीम खेत में काम कर रही महिलाओं के बीच पहुंची

महासमुंद। जागृति योजना 2025 के तहत जमीनी स्तर पर न्याय जागरुकता एक अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी जानकारी और सहायता प्रदान करना है ताकि, वे अपने अधिकारों को समझ सकें और न्याय प्राप्त कर सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद की सचिव आफरीन बानो ने बताया कि नालसा के जागृति योजना-2025 के तहत जिला अथवा तालुका स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि, जागृति योजना 2025 के तहत जमीनी स्तर पर न्याय जागरूकता, सूचना और पारदर्शिता पहल कर समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी जानकारी और सहायता प्रदान करना है। ताकि वे अपने अधिकारों को समझ सकें और न्याय प्राप्त कर सकें। इसी उद्देश्य से प्रबंध कार्यालय के अधिकार मित्र हरिचंद साहू तथा आरक्षी केंद्रों में पदस्थ सभी अधिकार मित्रों द्वारा वृहद रूप से नालसा की जागृति योजना 2025 का गांव, ग्राम पंचायतों, हाट बाजारों एवं खेतों में काम कर रहे खेतिहर किसानों एवं महिलाओं को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।