अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में हुई समीक्षा बैठक

महासमुंद। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रवेश के इच्छुक पालकों के सवालों का समाधान भी किया गया। प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों तथा कार्यालय सहायकों को निर्देशित किया कि सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत उन्हें एसबीआई कलेक्ट के शुल्क पोर्टल में ऑनलाइन शुल्क जमा करना होता है। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए महाविद्यालय में बीकॉम में कुल 90 सीट, बीए में कुल 60 सीट, बीएससी गणित में कुल 60 सीट एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस में कुल 60 सीट सीटें हैं। 19 जुलाई 2025 तक प्रवेश के लिए तीन सूचियां जारी हो चुकी हैं। प्रवेश प्रभारी रवि देवांगन ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में बीकॉम में 45, बी.ए. में 01, बीएससी गणित में 04 तथा बी.एससी. कंप्यूटर साइंस में 20 विद्यार्थियों ने अब तक प्रवेश ले लिया है। उन्होनें बताया कि तृतीय चरण में जारी सूची के अनुसार 25 जुलाई तक विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। 25 जुलाई को वरीयता सूचियां में प्रवेश नहीं ले सके विद्यार्थी तथा प्रतीक्षा सूची के सभी विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग के तहत महाविद्यालय की रिक्त स्थान सभी वर्गों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन शुल्क के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी नामांकन शुल्क 150 रुपए, शारीरिक शिक्षण शुल्क 50 रुपए, ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 50 रुपए, तथा अप्रवासन शुल्क 360 रुपए जमा करना होता है। समीक्षा बैठक में महाविद्यालय वाणिज्य संकाय प्रवेश प्रभारी तरुण कुमार बांधे, विज्ञान संकाय प्रवेश प्रभारी रवि देवांगन, कला संकाय प्रवेश प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, कार्यालय प्रभारी जगतारण दास बघेल, कार्यालय सहायक शेषनारायण साहू तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर नानक साहू उपस्थित थे।