जिले को मिली राशि की जानकारी ली

महासमुंद। विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से समाज कल्याण विभाग को प्राप्त राशि और व्यय की जानकारी ली। विधायक के प्रश्न के लिखित जवाब में समाज कल्याण मंत्री ने अशासकीय संस्था फार्च्यून फाउंडेशन को साल 2023-24 में 21.59 लाख, वर्ष 2024-25 में 11.65 लाख, 2025-26 में 10 लाख व अनुदान देयक के रूप में 11.67 लाख देने की जानकारी दी। विधायक चातुरी नंद ने प्रश्नकाल के दौरान जब मंत्री से पूछा कि फॉर्च्यून फाउंडेशन को कितनी राशि अनुदान दी गई जिस पर मंत्री ने मौखिक जवाब में वर्ष 2023 -24 में 23.59 लाख रुपए अनुदान देने की जानकारी दी। मंत्री के जवाब पर विधायक चातुरी नंद ने आपत्ति ली और मंत्री के लिखित और मौखिक जवाब में अंतर होने पर टोकते हुए गलत जानकारी देने वाले अफसरों पर जांच करने की बात कही। विधायक नंद ने फॉर्च्यून फाउंडेशन को स्वीकृत राशि और उनके खर्च की भी जानकारी ली जिस पर मंत्री ने पृथक से जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।