बोरी से शराब बरामद

महासमुंद। तेंदूकोना पुलिस ने एक अधेड़ से 20 लीटर ओडिशा निर्मित अवैध महुआ शराब जब्त किया है। प्रभारी ने बताया कि 18 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर बेलडीही -बोइरलामी मार्ग में टीम ने वार्ड 06 लिलेसर निवासी घनाराम नायक (52) को पकड़ा । आरोपी से प्लास्टिक बोरी में 100 पाउच चिड़ी छाप ओडिशा राज्य निर्मित शराब (20 लीटर कीमत करीब 4000 रुपए ) बरामद किया गया। आरोपी ने उक्त शराब बेचने और रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। जिस पर उक्त शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।