24 बच्चों से भरा स्कूल वाहन नहर में पलटा, सभी सुरक्षित

महासमुंद। भंवरपुर चौकी अंतर्गत एक गांव के नहर में स्कूल वाहन पलट जाने से हड़कंप मच गया, हालांकि इस हादसे में किसी बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार भंवरपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान अल्फा ओमेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल छुट्टी होने के बाद करीब 27 बच्चे घर जा रहे थे, जिसमें से तीन बच्चों को पलसापाली में छोड़कर वाहन वापस पलसापाली से भंवरपुर मार्ग में अन्य गाँव के बच्चों को छोड़ने जा रहा था । इस दौरान नहर के पास हादसे का शिकार हो गए। वाहन का स्टेरिंग का फेल होना बताया जा रहा है।