चालक को डंडे से पीटा
महासमुंद। पिकअप चालक ने वाहन मालिक के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। वार्ड -10 इमलीभाठा निवासी राजेश उर्फ सोनू साहू ने शिकासत की है कि वह वर्तमान में ग्राम भुरका निवासी भुनेश्वर साहू का महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी06 जीवाय 6045 को चलाता है। एक माह पूरा होने पर उसने वेतन वाहन मालिक से मांगा। जिसने दो-तीन दिन तक टालमटोल किया । बाद 16 जुलाई की रात लगभग 8.30 बजे महासमुंद में ओवर ब्रिज के पास काम पूरा कर पहुंचा तो वहां भुनेश्वर पहुंचा और उस दिन के काम का हिसाब पूछा। बाद उसने वेतन मांगा तब वाहन मालिक ने गाड़ी में रखे डंडे से उसके साथ मारपीट की। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।