बेटियों के सशक्त भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

गरियाबंद 18 जुलाई 2025/ जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के द्वारा भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्टर भगवान सिंह उईके के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डुका, शासकीय हाई स्कूल तरीघाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवलपुर में कैरियर कॉउन्सलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं को कौशल, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति मार्गदर्शन देकर उनके उज्जवल भविष्य की दिशा सुनिश्चित करना है। सत्र में बालिकाओं को यह बताया गया कि जीवन में सही समय पर लिया गया निर्णय ही उन्हें सफलता की ओर ले जा सकता है इसलिए उन्हें अभी से लक्ष्य निर्धारण और उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने भविष्य को सुरक्षित एवं सशक्त बनाना चाहिए। प्रशिक्षक प्रतीकचंद्र गोहिल, सौरभ तिवारी एवं देवेन्द्रनाथ योगी द्वारा बताया गया कि बच्चे किस विषय का चुनाव करें। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, संस्थानों और प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। सत्र में लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए किस तरह से योजना बनाएं, प्रशिक्षण तथा शिक्षा प्राप्त करने के माध्यम के बारे में एवं जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके है उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।
काउंसलिंग सत्र में छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी योजनाओं एवं लैंगिक समानता, साइबर सुरक्षा, शी-बॉक्स पोर्टल, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 एवं चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती लता पटेल संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, महिला सशक्तिकरण केन्द्र से जिला मिशन समन्वयक सुश्री मनीषा वर्मा, जेण्डर विशेषज्ञ श्रीमती अंजली नाविक, श्रीमती पद्मनी दीवान, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ श्रीमती अर्चना सिंह, सुश्री शोभा मरकाम एवं कार्यालय सहायक श्रीमती श्वेता शुक्ला स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त छात्राओं का विशेष योगदान रहा।