पीएम जनमन आवास के कार्यो को 30 सितम्बर तक करे पूर्ण

प्रगतिरत कार्यो में लाये तेजी, जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक आयुक्त ने बैठक में दिये निर्देश
गरियाबंद 18 जुलाई 2025/ कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के कार्यो में प्रगति लाने जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नवीन भगत ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के लिए योजना अंतर्गत बनाये जा रहे आवास कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवास की मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने पीएम जनमन के तहत निर्माणाधीन आवास कार्यो को प्राथमिकता में लेते हुए 30 सितम्बर तक पूर्ण करे। साथ ही कार्यों की पूर्णता की निगरानी के लिए निरंतर मॉनिटरिंग भी करें। साथ ही आवास पूर्णता की ऑनलाईन एन्ट्री एवं जीओ टैगिंग सुनिश्चित करते हुए अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने ग्रामीणों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक आयुक्त ने आवास निर्माण में आने वाली दिक्कतों, समस्याओं की भी जानकारी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों से ली। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं सरपंचों से समन्वय कर आने वाली दिक्कतों को दूर कर आवास निर्माण के कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में जनपद सीईओ गरियाबंद के.सी. नागेश, एसडीओ आर.ई.एस, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, उप अभियंता सहित सरपंच सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र मौजूद रहे।