पहले दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर कराया गर्भपात कराया
महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, मारपीट और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक ग्राम खेमड़ा निवासी बैकुंठबिहारी यादव पहले से शादीशुदा हैं, बावजूद उसने स्वयं को तलाकशुदा बताकर युवती से संबंध बनाया और 26 दिसंबर 2024 को रायपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में उससे विवाह किया। कुछ समय तक दोनों साथ रहे, फिर जब युवती ने उसके साथ स्थायी रूप से रहने और अपने घर ले जाने की बात कही, तो उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, वह करीब डेढ़ – दो माह की गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन बैकुंठबिहारी ने उसे धोखे से दवा खिला दी जिससे उसका गर्भपात हो गया। बाद भी उसने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और मारपीट जारी रखी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।