पड़ोसी ने मां-बेटे से की गाली- गलौज
महासमुंद। इमलीभाठा वार्ड नंबर 10 में महिला और उसके पुत्र के साथ गाली -गलौज के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को मिथिलेश सिंह ने बताया कि 16 जुलाई की दोपहर 2 बजे उसका पुत्र आदित्य सिंह घर से निकला तो पड़ोस का रहने वाला नोहर चंद्राकर के साथ वाद विवाद हो रहा था। इसी बीच पड़ोसी योगेश साहू ने वहां आकर उसके पुत्र आदित्य सिंह को तुम बहुत होशियार बन रहे हो कहकर गाली -गलौज कर ईंट फेंककर मारा। जब वह समझाने लगी तो योगेश ने गाली -गलौज कर मारने की कोशिश करते हुए धक्का दे दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।