मवेशी को बचाते ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया

महासमुंद। महासमुंद – बागबाहरा नेशनल हाईवे 353 राजिम मोड़ से आगे गुरूवार तड़के सुबह 3.30 बजे बीच सड़क में मवेशी आ जाने से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में चला गया। कैबिन पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। चालक गणपत ने बताया कि वो ट्रेलर में एक चैन माउंटेन लेकर राजस्थान से रायगड़ा (ओडिशा) जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब 3.30 बजे बीच सड़क में मवेशी आ जाने से उसे बचाने के लिए वाहन को किनारे करते समय वाहन सड़क किनारे झाड़ी में चला गया और सामने कैबिन पेड़ से जा टकराई। लोड होने के कारण अनियंत्रित हो गई।