दो युवकों से मारपीट
महासमुंद। सांकरा पुलिस ने ग्राम मेदनीपुर में दो लोगों से मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रदीप सोना (21) एवं कन्हैया मलिक (17 ) 5 जुलाई की दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम बिजेपुर आ रहे थे, इसी दौरान ग्राम भगतदेवरी के करतार सिंग और किशन बरिहा ने उन्हें भगतदेवरी सल्डीह रोड शिशु मंदिर के आगे तालाब के पास रोका और गाली -गलौज करते हुए मारपीट करते हुए वीडियो बनाया और उन्हें चाकू लेकर मारने दौड़ाया। बाद वे अपनी दीदी के घर चले गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।