सोलर पंप चोरी
महासमुंद। बरिहापाली के खेत से सोलर पंप चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि अब्दुल नसीम लखानी की कृषि भूमि खसरा नंबर 568 रकबा 2.11 हे. ग्राम बरिहापाली में स्थित है जिसमें क्रेडा विभाग महासमुंद द्वारा सौर सुजला योजना के तहत 3 एचपी सोलर क्रेडा स्थापित किया गया था, जिसका उपयोग कृषि कार्य हेतु किया जाता है, जिसे 1 जुलाई को अज्ञात ने पार कर दी। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।