पी.एम. प्रणाम सह किसान संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

बालोद, 17 जुलाई 2025। जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के साहू सदन में मंगलवार 15 जुलाई को इंडियन पोटाश लिमिटेड एवं कृषि विभाग बालोद के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामों से 130 किसान उपस्थित हुए। कार्यक्रम में किसानों को संतुलित उर्वरक के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी किसानों को उर्वरक निर्माता कंपनी इंडियन पोटाश लिमिटेड (आई.पी.एल.) के कार्यकलापो एवं 1955 से किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कृषि वैज्ञानिक सचिन वर्मा के द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार से होने वाली कीट-व्याधि, बीमारी एवं खेती में उपयोग होने वाले सिंचाई नोजल, स्प्रेयर नोजल कीट-व्याधि के रोकथाम हेतु दवाई एवं जैविक खाद के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान उपसंचालक कृषि आशीष कुमार चन्द्राकर ने बताया कि नवीनतम तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रोन के माध्यम से नैनो डी.ए.पी., नैनो यूरिया का स्प्रे कर सकते है। फसल की 30-35 दिन की अवस्था होने पर 04 मि.ली. नैनो डी.ए.पी. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव किया जाता है, 01 एकड़ क्षेत्र हेतु 125 लीटर पानी आवश्यक है। बेहतर परिणाम हेतु पौधों पर पत्तियां अच्छी संख्या में आने पर ही पहला छिड़काव करें एवं फास्फोरस की अधिक आवश्यकता वाली फसलों में फूल निकलने के पहले या अधिकतम कल्ले शाखा बनने की अवस्था पर छिड़काव करें। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि सूर्यनारायण ताम्रकार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती पीतेश्वरी सूर्यवंशी, के.वी.के. कृषि वैज्ञानिक डॉ. सचिन वर्मा एवं इंडियन पोटाश के अधिकारीगण उपस्थित थे।