वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

आयोजन को सफल बनाने सभी तैयारियां पूर्ण
बालोद, 17 जुलाई 2025। बालोद जिले में रविवार 20 जुलाई को आयोजित की जाने वाली वन महोत्सव सह वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपादन हेतु जिला स्तर के अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी चंद्रकांत कौशिक को कार्यक्रम के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यक मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार उपमंडलाधिकारी वन सुश्री डिम्पी बैस को वृक्षारोपण हेतु आवश्यक व्यवस्था यथा गढ्ढो की तैयारी, गढ्ढों की साज सज्जा (रंगोली), गढ्ढो को सीरियल नंबरिंग, खाद व्यवस्था, बेरिकेंटिंग हेतु आवश्यक बांस बल्ली, मंच हेतु बैकड्राप, अतिथियों के लिए बैच एवं मोमेनटो एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था एवं व्यक्तियों के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह, कार्यक्रम के आवश्यक फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी, ई-कार्ड, अतिथियों के माता-पिता के नाम की पट्टिका, एल.ई.डी. स्क्रीन बैकड्राप, स्टैंडी की व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्रीमती पूर्णिमा चंद्रा को मंच व पंडाल व्यवस्था, मंच पर अतिथियों के लिए स्वल्पाहार व्यवस्था एवं विश्रामगृह में अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी लिलेश साहू को एल.ई.डी. स्क्रीन, टी.वी., लाईट एवं साउण्ड व्यवस्था, अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा को मंच पर बैठक व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को उद्घोषक व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं उप संचालक पंचायत श्रीमती काव्या जैन को स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक पेयजल की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड को बीएसएनएल कनेक्टीवीटी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग को पुष्पहार एवं पुष्प व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर को विडियो के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं प्रत्येक जनपद पंचायत से एक व्यक्ति से माननीय प्रभारी मंत्री जी के साथ संवाद की आवश्यक व्यवस्था एवं वेबेक्स लिंक के माध्यम से लाईव की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर को एन.सी.सी., स्काउट गाईड, रेडक्रास एवं बैंड की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को अबाधित विद्युत व्यवस्था एवं आवश्यक जेनेरेटर व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल संबंधी तथा जिला नगर सेनानी, नगर सेना बालोद को फायर बिग्रेड की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।