कर्मचारी संघ 22 अगस्त को एक दिवसीय आंदोलन की दी चेतावनी

महासमुंद। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन पिथौरा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आवेदन सौंपते हुए 22 अगस्त को एक दिवसीय आंदोलन की चेतावनी दी है। फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पिथौरा में भी फेडरेशन से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन संघ ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों में मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता, पूर्व में देय महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, समयमान, वेतनमान, अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, अनुकम्पा अनुकम्प नियुक्ति नि:शर्त लागू करने, मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण देने, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने और कार्यभारित व अन्य मांगें शामिल है।