शहर वासियों को सुव्यवस्थित चौपाटी का सौगात शीघ्र, दुकानों की होगी नीलामी

नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू के प्रस्ताव पर पीआईसी मेंबरों ने दी सहमति
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की पहल पर अब शीघ्र चौपाटी की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा। 13 साल बाद शहर को सुव्यवस्थित चौपाटी की सौगात मिल सकेगी। उक्त निर्णय आज नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में आयोजित प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में लिया गया। आज दोपहर 12 बजे नगर पालिका महासमुंद में प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक आयोजित हुई। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सर्व सम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही अनेक बिंदुओं पर चर्चा भी हुई।
नगर विकास का संकल्प के साथ पीआईसी सदस्यों ने अध्यक्ष श्री साहू द्वारा चर्चा में लाए गए सभी बिंदुओं पर सहमति देते हुए शहर व शहर वासियों के हित में बताया।
बैठक में मुख्य रूप से निम्न एजेंडों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
जिसमें चौपाटी स्थित दुकानो की नीलामी सहित रायुपर रोड एचडीएफसी बैंक के समीप से सितली नाला बागबाहरा रोड तक एवं नेहरू चौक से रेल्वे स्टेशन तक रोड डिवाईडर में नए पौधे लगाने, वार्ड मोहर्रिरो द्वारा किये जा रहे टैक्स वसूली में गति लाने, निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित खाली प्लॉटों पर टैक्स निर्धारण करने, जगत विहार कालोनी (कौशिक कालोनी) में निर्मित भवनों के वैधता के संबंध में, वार्ड क्रमांक 29 भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में अध्यक्ष निधि से शवदाह स्थान के उपर शेड निर्माण कार्य हेतु प्राप्त निविदा दर, अटल आवास आवंटन संबंधी नस्ती निकाय में उपलब्ध नहीं होने तथा अटल आवास से किसी भी प्रकार का निकाय को राजस्व प्राप्त नहीं होने पर आगे के कार्रवाई, मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत संचालित सभी ई-रिक्शे की मरम्मत कार्य कराये जाने, निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित भवनों पर टैक्स निर्धारण करने सहित कुल 15 एजेंडों पर चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई हेतु प्रस्तावित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति सूरज नायक, जयकुमार देवांगन, गुलशन कुमार साहू, जितेंद्र ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी भोई, श्रीमती ज्योति रिंकू चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे, उप अभियंता दिलीप कश्यप, प्रभारी राजस्व निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, प्रभारी लेखपाल करण यादव, जल प्रभारी सीताराम तेलक, दुर्गेश कुंजेकर, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, यशवंत ठाकुर आदि विभागीय अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।