पैसे को लेकर मां-बेटी से मारपीट, अपराध दर्ज
महासमुंद। मोबाइल छिनकर युवती से मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ बसना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। ग्राम हाड़ापथरा निवासी पूजा वैष्णव ने थाने में शिकायत की है कि 14 जुलाई को वह घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता बरोली बाजार गये थे। शाम करीब 6 बजे गांव का हेमकुमार बरिहा आया और उस पर चिल्लाते हुए बोला कि-तेरी मां कहां है उससे बात कराओ तब वह अपने मोबाइल से अपनी मां को फोन लगाकर बात कराई। बाद हेमकुमार बरिहा उसके मोबाइल को लेकर जाने लगा, जब उसने मोबाइल वापस मांगा तो हेमकुमार ने कहा कि तेरी मां पैसा लग रही है, जब पैसा वापस देगी तब मोबाइल दूंगा कहकर चला गया। जब वह मोबाइल लेने हेमकुमार के पीछे-पीछे उसके घर गई तो उसने गाली गलौज कर थप्पड़ मारा व जान से मारने की धमकी दी। बाद जब मां आई तो उसके साथ भी हेमकुमार ने गाली-गलौज की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है।