महिला से गाली-गलौज मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। बसना पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बसना निवासी एक महिला ने शिकायत की है कि ग्राम खेमड़ा निवासी बैकुंठबिहारी यादव जो कि पहले से शादीशुदा है ने उसे तलाक होने की झूठी जानकारी देकर संबंध बनाया और बसना में रखा। वह कुछ दिनों तक उसके साथ रहा, जब उन्होंने साथ रहने या अपने साथ घर ले जाने कहा तो गाली-गलौज और मारपीट की। बाद उसने लिखित में समझौता किया कि फिर कभी कुछ नहीं करेगा, लेकिन फिर से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। पुलिस ने प्रार्थिया के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ धारा 85 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।