विधायक ने रामलला दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को किया रवाना

महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रामलला दर्शन योजना के तहत मंगलवार को महासमुंद से यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बस को भगवा झंडा दिखाकर बस को रवाना किया। साथ ही उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। जय श्री राम के उद्घोष के साथ यात्री बस से रायपुर के लिए प्रस्थान किए। रायपुर से उन्हें विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या ले जाया जाएगा। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया था। उसी के फलस्वरुप प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने श्री रामलला दर्शन का पुण्यलाभ लिया है। आगे भी इस योजना के माध्यम से प्रदेश की जनता अयोध्या धाम के दर्शन करेंगी। आगे कहा कि रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलता है, जिसमें अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।