सत्यापन के लिए 19 से पहले जमा करा सकते हैं दस्तावेज
महासमुंद। नयापारा नोडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय चरण के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को अपना मूल दस्तावेज की छायाप्रति प्राचार्य अमी रूफस के पास तुमाडबरी स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में कार्यालयीन समय में 19 जुलाई से पूर्व जमा करना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेज सत्यापन पश्चात ऑनलाइन आवेदन राज्य को अग्रेषित किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए नहीं लिया जाएगा। सभी आवेदक अपने दस्तावेज की प्रति 19 जुलाई के पूर्व अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं।