फुट ओव्हर ब्रिज निर्माण पर रोक और रेल्वे फाटक खुला रखने की मांग

महासमुंद। तुमगांव रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग में फुट ओवर ब्रिज निर्माण के साथ रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने की भनक लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्थानीय और आसपास की रहवासियों की परेशानियों से अवगत कराते हुए उक्त रेल्वे क्रॉसिंग को बंद न किए जाने की मांग की है। साहू ने पत्र में कहा है कि 40 प्रतिशत आबादी रेल्वे फाटक के उस पार निवासरत है, रेल्वे फाटक से दिव्यांग, गरीब, मजदूर, विद्यार्थी, दैनिक मजदूरी करने वाले, ठेले व रिक्शा वाले पैदल व साइकिल से आना-जाना करते हैं। पूर्व में वर्ष 2023 में केंद्र सरकार के सहयोग के चलते आरओबी प्रारंभ होने के पश्चात पुन: रेल्वे फाटक को यथावत खोला गया तथा भविष्य में उक्त फाटक को कभी भी बंद नही करने आश्वस्त किया गया था। बाद उक्त मार्ग पर सुचारू रूप से आवागमन जारी है। वर्तमान में पुन: उक्त फाटक को बंद कर फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। रेल्वे फाटक के इस ओर के व्यक्तियों या अन्य किसी ने फुट ओव्हर ब्रिज की मांग नहीं की है, तथा वर्तमान में फुट ओव्हर ब्रिज की किसी को कोई आवश्यकता नहीं है। जिलाध्यक्ष साहू ने फुट ओव्हर ब्रिज के प्रस्तावित निर्माण पर रोक लगाते हुए रेल्वे फाटक को यथावत खुला रखने की मांग की है।