उपाध्यक्ष ने किया पानी टंकी, सामुदायिक भवन और रविदास गार्डन का निरीक्षण

महासमुंद। नयापारा स्थित अटल आवास पानी टंकी, सामुदायिक भवन, संत रविदास गार्डन का नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे के साथ निरीक्षण किया । इस दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षदगण सीता डोंडेकर, चंद्रशेखर बेलदार, पीयूष साहू, माखन पटेल, भाजपा नेता हनीष बग्गा, गौरव राठी भी थे। सोरिद मार्ग स्थित वार्ड-6 की दोनों तरफ नाली का निरीक्षण किया, जिसमें बड़ी नाली सीसी बनाने की जरूरत है। लगभग 200 मीटर लम्बी और 2 मीटर चौड़ी बनाना आवश्यक है। क्योंकि, नर्सरी किनारे से पानी की निकासी उस कच्ची नाली से होती है। इसी तरह अटल आवास का निरीक्षण किया गया , आवास के अन्दर गलियों में कचरा भरा है, बदबू आ रही थी। सीएमओ सलामे को निर्देशित किया गया कि अटल आवास की पूरी तरह सफाई कराई जाए। साथ ही परिसर के खाली जगह में गार्डन या ओपन जीम लगाने कहा गया। राठी ने अटल आवास में निवासरत परिवारों से गंदगी न फैलाने निवेदन किया है। इसी दौरान अटल आवास की महिला ने आवेदन दिया कि सेप्टिक टैंक भर गया है उसकी सफाई कराई जाए। पश्चात नयापारा पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। लगभग 5-6 सालों से टंकी की सफाई नहीं हुई है। टंकी के चारों तरफ बड़े बड़े घास उग आए हैं, पानी टंकी के कर्मचारी को एक सप्ताह के अन्दर सफाई करने कहा गया तथा सीएमओ सलामे को भी निर्देशित किया गया कि पानी टंकी की सफाई अत्यंत जरूरी है , शहर की सभी टंकियों की सफाई करायी जाए। इसमें कोताही न बरती जाए। राठी ने सीएमओ से यह भी कहा कि नयापारा का यह सामुदायिक भवन लगभग 7-8 वर्षों से बंद है। पहले इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगा हुआ था। अब केवल डस्टबिन भरे हुए हैं। इसकी सफाई कराकर इसका उपयोग किया जाए। ज्यादा हो तो नयापारा क्षेत्र के लिए नगर पालिका से संबंधित कार्यों का निष्पादन इस सामुदायिक भवन से कराया जाए , जैसे – संपत्ति कर, नल शुल्क की वसूली वगैरह जन्म-मृत्यु आवेदन कलेक्शन, राशन कार्ड, पेंशन संबंधी कार्य कराए जाएं। सीएमओ के साथ संत रविदास गार्डन का भी निरीक्षण किया गया। पाइप लाइन खराब सड़ चुकी है। लाइट व्यवस्था भी चरमराई हुई है। संत रविदास की मूर्ति का रंग रोगन भी आवश्यक हो गया है। नयापारा वासियों के लिए एकमात्र गार्डन है, जिसमें सभी आवश्यक कमी को शीघ्र पूरा करने सीएमओ से कहा गया।