प्रयास के लिए अर्पित का चयन

महासमुंद। बृजराज शाला के छात्र अर्पित वर्मा का चयन प्रतिष्ठित प्रयास विद्यालय में हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। शिक्षकों और सहपाठियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं। प्राचार्य ने अर्पित की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन को दिया। उन्होंने कहा कि प्रयास में चयन उनके लिए एक बड़ा अवसर है और वह आगे चलकर समाज और देश के लिए कुछ कर दिखाना चाहते हैं।