करणीकृपा पॉवर प्लांट को एनीकट से पानी न देने जन चौपाल में सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। करणीकृपा पॉवर प्लांट को गोपालपुर एनीकट से पानी न देने गोपालपुर के पंचायत प्रतिनिधियों व संयंत्र के विरूद्ध गत 3 साल से आंदोलनरत किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने संयक्त रूप से जन चौपाल ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जन चौपाल में करणी कृपा पाॅवर प्लांट के अवैधानिक कार्यों की शिकायत करते हुए पंचायत की अनुमति के बिना गोपालपुर एनीकट से पानी ले जाने का विरोध दर्ज किया है। कलेक्टर को पंचायत का प्रस्ताव सौंपते हुए एनीकट से पानी न देने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा पदाधिकारी अशोक कश्यप, गोपालपुर सरपंच भुनेश्वर ध्रुव, मोहन साहू, तोरण ध्रुव, दुर्गेश ध्रुव, नाथूराम सिन्हा, राधेश्याम साहू, धर्मेंद्र यादव, चयन कुमार कौशिक, डेरहू साहू, योगेश कुमार, श्रीमती पार्वती साहू, राधाबाई सिन्हा आदि उपस्थित थे।