निचली बस्तियों में भरा पानी जायजा लेने पहुंचे नपा उपाध्यक्ष

निरीक्षण कर सफाई के दिए निर्देश
महासमुंद। मुसला धार बारिश से नयापारा व इमलीभाठा क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इसका जायजा लेने नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पार्षदगण सीता डोंडेकर, माखन पटेल, भाजपा नेता शरदराव मराठा, राजू यादव निचली बस्तियों में पहुंचे। नपा उपाध्यक्ष राठी ने बताया कि बारिश से निचली बस्ती की सड़कों में पानी भरा हुआ था। वार्ड नंबर 14 बुद्ध विहार के पीछे सड़क पर पानी बह रहा था। वार्ड नंबर 2 गौरा गौरी इमलीभाठा में भी नाली का पानी सड़क पर आ गया था। नयापारा के अटल आवास में सफाई का विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। सफाई प्रभारी दिलीप चंद्राकर को फोन पर निर्देश दिया गया कि जहां-जहां पानी सड़क पर आ रहा है, ऐसी जगह सफाई दस्ता को तत्काल भेजें और नालियों में फंसे कचरे को निकलवाएं। नयापारा में वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7, 11 का बरसते पानी में ई-आटो रिक्शा से निरीक्षण किया गया। इसी तरह वार्ड नंबर 14 में बुद्ध विहार के पास मजदूर परिवार निवास करता है। पिछले बरसात में झोपड़ी पूरी गिर गयी थी। फिर अभी ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। मकान स्वामी राधा गोंड से कहा गया कि नगर पालिका में आवास निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करें, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाया जा सकता है। बरसते पानी में लगभग चार घण्टे भ्रमण किया गया। वार्ड नंबर 6 सोरिद मार्ग में कच्ची बड़ी नाली है, इसका भी निरीक्षण किया गया। पार्षद सीता डोंडेकर से कहा गया कि पंचवर्षीय विकास योजना सीडीपी में नाली को सीसी 1 मीटर चौड़ी बनाने के लिए नगर पालिका में शीघ्र जुड़वाएं। सीसी चौड़ी नाली को बनाना अत्यंत जरूरी है।