सावन से पहले लगी झड़ी, मानसून में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग का अगले 24 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
महासमुंद। सावन शुरू होने में शेष चार दिन रह गया है लेकिन अभी से ही आषाढ़ में सावन सी झड़ी लग गई है। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटो में जिलेभर में 49.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो इस मानसून में अब तक की सबसे अधिक बारिश है। साथ ही, अब तक जिले में सालभर की संभावित औसत बारिश का 25 प्रतिशत पानी गिर चुका है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। माना जाता है कि सावन में झड़ी लगती है जो कई-कई दिनों तक जारी रहती है। सावन शुरू होने में चार दिन बाकी है। लेकिन, उससे पहले ही आषाढ़ महीने के अंतिम सप्ताह में ही बारिश की झड़ी शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से आकाश में घिरे बदली के कारण रूक-रूककर हल्की बारिश होती रही। लेकिन शनिवार रात से ही मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और रविवार को रूक-रूककर बारिश होती रही। लेकिन रविवार रात से जो झड़ी लगी वो सोमवार शाम तक जारी है। मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पिथौरा तहसील में सबसे अधिक 75.6 मिमी, सरायपाली में 54.1 मिमी, बसना में 50.6 मिमी, महासमुंद में 48 मिमी कोमाखान में 37.3 मिमी और बागबाहरा में सबसे कम 33.3 मिमी जिले में कुल 289.9 मिमी (औसत 49.3 मिमी ) बारिश हुई है। जिले में एक जून के बाद से अब तक पिथौरा में सबसे ज्यादा 290.6 मिमी, सरायपाली में 282.1 मिमी, महासमुंद में 249.8 मिमी, बसना में 239.3 मिमी, बागबाहरा में 234.6 मिमी और कोमाखान में सबसे कम 199.5 मिमी बारिश हुई है।
सालभर की औसत बारिश का 25 प्रतिशत
पिछले कई साल से जिले में सालभर की संभावित औसत बारिश 999.3 मिमी माना जाता है। एक जून से अब तक जिले में 249.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है यानी सालभर की संभावित बारिश का 25 प्रतिशत पानी अब तक गिर चुका है। जबकि एक सप्ताह पहले एक जुलाई तक यह आंकड़ा 13 प्रतिशत था। इन एक सप्ताह में कुल 12 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। अगर पिछले साल आज के दिन (7 जुलाई) तक बारिश के आंकड़े पर नजर डालें तो 166.1 मिमी ही बारिश हुई थी।
रेड अलर्ट पर जिला
मौसम विभाग ने महासमुंद समेत प्रदेशभर में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, महासमुंद, राजनांदगांव, सक्ती में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है।