एनीकट से पानी ले जाने प्लांट द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन का ग्रामीणों ने किया विरोध
चार गांव के ग्रामीणों ने दी है आंदोलन की चेतावनी
महासमुंद। जनपद पंचायत के संचार एवं संकर्म सभापति सुधा योगेश्वर चंद्राकर ने कहा गोपालपुर एनीकट से करणी कृपा पाॅवर प्लांट द्वारा पानी ले जाने बिछाई जा रही पाइपलाइन का विरोध किया जाएगा। सुधा योगेश्वर चंद्राकर ने कहा करणी कृपा प्लांट पहले सीधे कोडार बांध से पानी लेने की बात कह रही थी, कड़ा विरोध होने के बाद पैतरा बदलकर चोरी छिपे बिना किसी स्थानीय पंचायत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, एनएच के प्रस्ताव ना ही स्थानीय गांवों की सहमति लिए बिना एनएच की सीमा के समानांतर पाइपलाइन बिछा रही है। पंचायत का फर्जी प्रस्ताव लेकर विद्युत टावर बिछाने का काम कर रही है जिसका क्षेत्र की पंचायतों के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में पंचायत ने भी कलेक्टर, जलसंसाधन विभाग और करणी कृपा पाॅवर प्लांट को लिखित में विरोध जताया है। ग्रामीणों की ओर से स्थानीय जनपद सदस्य ने कहा है क्षेत्र की जनता हर स्थिति में गोपालपुर से पानी ले जाने का विरोध करेगी और कलेक्टर से लेकर सदन और सड़क की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नही हटेंगी। गांवों में बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। चक्का जाम भी करना पड़ा तो गोपालपुर, मुस्की, खट्टीडीह, कांपा सहित आसपास के ग्रामीण सपरिवार पीछे नहीं हटेंगे।