पैसे न देने पर चाकू से हमला
महासमुंद। सड़क किनारे तंबू लगाकर जड़ी-बूटी बेचने वाले पर नशे में धुत युवकों ने आधी रात पानी मांगने के बहाने बाहर बुलाकर चाकू की नोक पर पैसे की मांग की। पैसा न देने पर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आवाज सुनकर घरवाले बाहर आए तो बदमाश मौके से भाग गए। जानकारी के अनुसार पिटियाझर मार्ग स्थित रिवरडेल स्कूल के पास दीगर प्रांत से आए युवक परिवार समेत जड़ी-बूटी बेचता है 30 जून को लगभग साढ़े 12 बजे तीन युवक जड़ी-बूटी बेचने वाले के तंबू पर पहुंचे और प्रकाश को आवाज देकर पानी मांगे, तंबू में पहुंचे तीन शातिर बदमाश युवकों को प्यासा समझकर प्रकाश पानी लेकर पहुंचा। बदमाशों ने उन्हें तंबू से दूर ले जाकर पैसे की मांग की, मना करने पर तीनों ने चाकू मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। घायल प्रकाशने जान बचाने के लिए आवाज लगाई तब तंबू के भीतर से प्रकाश का बड़ा भाई आया, तब बदमाश भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।