मां शीतला से मांगा बीमारियों से दूर रखने आशीर्वाद

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंडा के ग्रामीणों ने गुुरुवार को आराध्या देवी मां शीतला के दरबार में उत्साह के साथ माता पहुंचनी का पर्व मनाया। सरपंच श्रीमती प्रीति त्रिभुवन धीवर ने पंचों के साथ पहुंचकर मां शीतला की पूजा-अर्चना कर ठंडाई लेकर माता से बीमारियों से दूर रखने आशीर्वाद मांगा। मंदिर समिति की ओर से हल्दीयुक्त पानी, नीम की टहनियों से छिड़काव कर प्रसाद वितरण किया। शाम को सेवा समिति की ओर से मां शीतला मंदिर प्रांगण में सेवा गीता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोहन यादव, प्रेम चंद्राकर, नेतराम चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, उदेराम साहू सहित भक्तगण उपस्थित थे।