कार की ठोकर से बाइक सवार हुआ घायल

महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 पर एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। बसना पुलिस ने बताया कि शीशराम यादव बाइक होंडा ड्रीम नियो क्र सीजी 06जीएम 1228 को मोड़ रहा था, तभी रायपुर की ओर से आ रही हुंडई वेन्यू कार क्रमांक सीजी 06जीटी7825 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे शीशराम बाइक सहित गिर गया। उनके सिर, चेहरा, कंधे और पैर के पास चोट आई है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 एमओटी, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।