प्रवेशोत्सव में मुंडा जनजाति की संस्कृति की झलक

धरती आबा अभियान को मिला मंच
मोहला 2 जुलाई 2025। पीएम  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोहला के प्रांगण में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय  इंद्र शाह मंडावी विधायक मोहला-मानपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुंडा जनजाति की जीवनशैली पर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
यह प्रदर्शनी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की सोच और उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए, जनजातीय समाज की समृद्ध परंपराओं, खान-पान, वेशभूषा, वाद्ययंत्र, पारंपरिक आवास, और लोकनृत्य की अद्भुत झलक प्रस्तुत करती है। छात्राओं के प्रयासों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने खूब सराहा।
सभी अतिथियों ने छात्राओं की प्रस्तुति, शोधपरक जानकारी और रचनात्मक कौशल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस आयोजन ने न केवल प्रवेशोत्सव को एक नई पहचान दी, बल्कि धरती आबा अभियान के अंतर्गत जनजातीय जीवनशैली के प्रचार-प्रसार को भी नया मंच प्रदान किया।