फर्जी तरीके से किसानों की जमीन बेचने की कोशिश

कलेक्टर से पटवारी की शिकायत
महासमुंद। ग्राम खैरझिटी के पटवारी द्वारा किसानों की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। कलेक्टर जनदर्शन में किसानों ने पटवारी के खिलाफ शिकायत की है।
तेंदूवाही निवासी डेरहूराम साहू ने कलेक्टर से शिकायत की है कि ग्राम खैरझिटी प.ह.नं. 6 तहसील महासमुंद में वर्ष 2023 में ख.नं.1, 550, 562 रकबा 2.00 हे. भूमि 13 सितंबर 2023 तक उनके नाम पर था। बाद उक्त जमीन बिना पंजीकृत अभिलेख व शासकीय आदेश के कुकराडीह निवासी करण के नाम पर ऑनलाईन में दर्ज करा कर खरीद-फरोख्त एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए में कर रहा था। जिसकी जानकारी होने पर थाना तुमगांव में शिकायत की गई। शिकायत होने पर थाने में निराकरण करा लिया गया। ग्राम खैरझिटी के किसान देवनारायण साहू ने बताया कि दो-चार दिन पहले जमीन ख.नं. 916/2 की जमीन को गलत बटांकन व नक्शा में हेराफेरी कर संतराम के नाम दर्ज कर 80 लाख रुपए में खरीद-फरोख्त एवं रजिस्ट्री करने की तैयारी में थे। जिसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को पंजीयन कार्यालय में उक्त जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने शिकायत की गई। कृषक डेरहू राम साहू व देवनारायण साहू ने बताया कि कलेक्टर ने आरोपी पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई के लिए एसडीएम को आदेश दिया है। इसी तरह खैरझिटी के दिनेश कुमार ने कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत की है कि सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नयापारा महासमुंद में वर्ष 2020 की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई थी। प्राप्त उत्तर में यह बताया गया कि तत्कालीन सेजेस प्रभारी ने चेकलिस्ट वर्तमान लिपिक को हस्तांतरित ही नहीं की, जिससे कार्यालय संबंधित जानकारी देने में असमर्थ हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की घोर लापरवाही और सेजेस प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की गई है।