ट्रैक्टर चालक से मारपीट

महासमुंद। सरायपाली क्षेत्र के ग्राम कसलबा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। पुलिस को लक्ष्मण ने बताया कि 30 जून को वह चंद्रहास प्रधान के ट्रैक्टर स्वराज 735 क्रमांक सीजी 06 जीपी 5874 को टिकरा से घर वापस ला रहा था, दोपहर करीब 12 बजे शासकीय राशन दुकान के पास दीपक प्रधान का ट्रैक्टर रास्ते में कीचड़ में फंसा था, उसके बाजू से वह अपना ट्रैक्टर निकाल कर जा रहा था। तब दीपक ने गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।