रैम्प योजना के तहत गरियाबंद में आयोजित हुआ इंडस्ट्री एवं बैंकर्स मीट कार्यक्रम

नवीन औद्योगिक नीति 2024-30 के प्रावधानों पर हुई कार्यशाला
गरियाबंद, 02 जुलाई 2025/जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से रैम्प योजना अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष, गरियाबंद में “इंडस्ट्री एवं बैंकर्स मीट तथा औद्योगिक नीति 2024-30 व पीएमएफएमई की जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों, पीएमएफएमई व् पीएमईजीपी योजना के लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के प्रमुख बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक,  कैनरा बैंक,  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बडौदा सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थित उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं, मुद्रा योजना, सीजीटीएमएसई योजना और रैम्प योजना के लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बैंक अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिला। उपस्थित उद्यमियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया, जिन पर बैंक अधिकारियों द्वारा समाधान और मार्गदर्शन प्रदान किया।  
उद्योग संचालनालय के उप संचालक  ऋतुराज ताम्रकार के द्वारा रैम्प योजना के उद्देश्य तथा क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् राज्य की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के लक्ष्य, प्रावधानों सहित विभिन्न अनुदान, छुट एवं रियायतों की विस्तृत जानकारी उदहारण के माध्यम से दी गयी। उपस्थित उद्यमियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को सशक्त करने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं और भविष्य में ऐसे और भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ़ बडौदा, अंत्यावसायी विकास निगम के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, उद्योग विभाग के प्रबंधक/सहायक प्रबंधक, स्थानीय उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।