रिक्त पदों की भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी

11 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
गरियाबंद 02 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जिला गरियाबंद के रिक्त (संविदा) पदों विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखापाल, लेखा सह एम. आई.एस. सहायक, कार्यालय सहायक सह डाटा एण्ट्री आपरेटर इत्यादि के कुल 07 रिक्त (संविदा) पदों पर ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका जिला स्तरीय स्क्रूटनी समिति द्वारा निर्धारित शैक्षणिक अर्हता व योग्यता / अनुभव अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच / परीक्षण उपरांत प्रारंभिक पात्र / अपात्र सूची जारी किया जा रहा है। जिसका अवलोकन जिला गरियाबंद की वेबसाईट में किया जा सकता है। उक्त संबंध में दावा आपत्ति 11 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद, जिला गरियाबंद (छ.ग.) में निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम, दावा आपत्ति अभ्यर्थी का नाम अंकित हो, स्वयं उपस्थित होकर / पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है।