पुस्तकों के बिना छात्र- छात्राएं पहुंच रहे हैं स्कूल

सर्वर में खराबी, एक पाठ्यपुस्तक में दो बार कोड और कई में बार कोड की प्रिंटिंग सही न होने से बना परेशानी का सबब
महासमुंद। नए शिक्षा सत्र के 16 दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी स्कूलों में मांग अनुसार पाठ्यपुस्तकें नहीं मिल पाई है। जो पाठ्यपुस्तकें मिली हैं उनके बारकोड की स्कैनिंग न होने से वितरण भी नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
पिछले साल सरकारी किताबों के कबाड़ खाने में मिलने के बाद इस नए सत्र से शासन ने हर सरकारी किताब में एक बारकोड लगाकर भेजा है। वितरण से पहले इन बारकोड को एक ऐप के जरिए स्कैन करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सर्वर डाउन या खराबी, एक पाठ्यपुस्तक में दो बार कोड और कई पाठ्यपुस्तकों में बार कोड की प्रिंटिंग सही न होने की वजह से बारकोड स्कैन करना परेशानी का सबब बन गया है। नया शिक्षण सत्र शुरू हुए 16 दिन बीत जाने के बाद भी स्कैनिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। इधर, बारकोड स्कैन किए बिना किताबों के वितरण पर रोक है। ऐसे में स्कैनिंग का काम पूरा होने के बाद ही इसका वितरण हो पाएगा। शिक्षकों ने भी अपने स्तर पर पाठ्यपुस्तकों की स्कैनिंग में आ रही समस्या के विषय में विभाग में शिकायत की है। लेकिन अब तक इसका भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। किताबों के स्कैन न होने से वितरण का काम भी अटका हुआ है। 16 दिनों बाद भी बच्चे बगैर किताबों के स्कूल पहुंच रहे हैं।
पौने तीन लाख किताबों की हुई स्कैनिंग, नहीं मिलीं पूरी किताबें
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पहली से आठवीं तक 2 लाख 13 हजार 950 और 9 वीं से 10 वीं तक की 1 लाख 68 हजार 14 पाठ्यपुस्तकें मिली है। जिसमें से 2 लाख 74 हजार 275 पाठ्यपुस्तकों की स्कैनिंग (71.8 प्रतिशत) हो पाई है और अभी भी 1 लाख 7 हजार 689 स्कैनिंग के लिए शेष है। इन स्कैनिंग हुई पाठ्यपुस्तकों में से 1 लाख 49 हजार 49 वितरित हो पाई है। इधर, जिला शिक्षा विभाग की मांग के अनुरूप भी पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले में पहली से आठवीं तक लगभग 9 लाख पाठ्यपुस्तकों की जरूरत है जिसके एवज में अभी 2 लाख 13 हजार 950 और 9वीं व 10वीं के लिए लगभग 2 लाख पाठ्यपुस्तक की मांग पर 1 लाख 68 हजार 14 पाठ्यपुस्तकें प्राप्त हुई है। पाठ्यपुस्तकों की कमी और स्कैनिंग न होने से वितरण में समस्या आ रही है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बारकोड से ट्रैस होगा किताबें
ज्ञात हो कि पिछले साल भारी मात्रा में सरकारी किताबें कबाड़ में मिली थी। जिसे देखते हुए इस बार सभी किताबें के बाहर एक बारकोड लगाया गया है। बारकोड से किताबों को ट्रैस किया जा सकेगा। यदि कोई इन किताबों को कबाड़ खाने में बेचता है तो बारकोड से यह पता चल जाएगा कि किताब किस स्कूल में बांटी गयी थी।
हाईस्कूल की अधिकांश किताबें आ चुकी हैं। पहली से आठवीं तक की किताबें कम मिली है। लेकिन उनके आने का क्रम जारी है। रही बात बारकोड स्कैनिंग की तो सर्वर डाउन, दो बार कोड व बारकोड की प्रिंटिंग सही न होने के कारण समस्या आ रही है इसलिए स्कैनिंग में देर हो रहा है। जैसे-जैसे बारकोड की स्कैनिंग हो रही है, किताबों का वितरण हो रहा है।
विजय कुमार लहरे
जिला शिक्षा अधिकारी, महासमुंद