रिडेवलपमेन्ट योजना के अंतर्गत स्वीकृति पर जताया आभार

महासमुंद। क्लब पारा मेन रोड महासमुंद के पुराने शासकीय अनुपयोगी भवन के व्यस्थित विकास और सदुपयोग के लिए रिडेवलपमेन्ट योजना के अंतर्गत स्वीकृति पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के निवास पहुंचकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद नानू भाई, पार्षदगण पीयूष साहू, सीता डोंडेकर, माखन पटेल, भाजपा मण्डल मंत्री उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर, अनूसूचित जाति मोर्चा शहर मण्डल अध्यक्ष सोनाधर सोनवानी, शरद मराठा, गौरव राठी, रोशन बग्गा ने गुलदस्ता, शॉल, श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने बताया कि शासन की रिडेवलपमेन्ट योजना के तहत शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित पुराने सिविल क्वार्टरों में कॉम्प्लेक्स व फ्लैट निर्माण लगभग 7400 लाख की लागत से होगा। लगभग 5 एकड़ जमीन में व्यावसायिक व आवासीय कॉम्प्लेक्स बना जाएंगे। सभी निर्माण कार्य गृह निर्माण मण्डल द्वारा किया जाएगा ग्राउण्ड फ्लोर के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स एवं छत के उपर आवासीय फ्लैट निर्माण होंगे। इससे शहर के व्यवसाय में इजाफा होगा, बेरोजगारों को रोजगार और लोगों को आवास भी मिलेगा।