खल्लारी थाने के लिए पैथोलॉजी संचालक ने दिए चार बेरिकेड्स

महासमुंद। बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए मां सावित्री डिजिटल पैथालॉजी बागबाहरा के संचालक ललित कुमार चक्रधारी ने खल्लारी थाना को 4 नग बैरिकेड्स नि:शुल्क प्रदान किया। ललित ने बताया कि आएदिन हादसे हो रहे हैं। हादसों की मुख्य वजह ओवर स्पीड तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना है। पुलिस द्वारा समय-समय पर ओवर स्पीडिंग में कमी लाने व यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता अभियान चलाया जाता है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उक्त बेरिकेड्स पुलिस थाना खल्लारी के प्रभारी शैलेंद्र नाग को सौंपा गया। टीआई नाग ने पैथालॉजी संचालक की पहल का सराहना करते हुए वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने अपील की है।