नेहरू चौक से स्टेशन रोड तक लगेगी ट्यूबलर लाइट
महासमुंद। नेहरू चौक से लेकर स्टेशन रोड अब ट्यूबलर लाइट से जगमगाएंगे। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने ट्यूबलर पोल कार्य का भूमिपूजन किया। श्री साहू ने कहा कि ट्यूबलर लाइट लगने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड 20 के पार्षद निश्चय चंद्राकर, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर (विक्की), पार्षद नीरज चंद्राकर, पार्षद राहुल आवड़े, विक्की गुरुदत्ता, भरत खत्री, नीरज राठौर, अंकित लूनिया, नोहर साहू, अम्मू साहू एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।