जिला जेल में बंदियों के लिए निर्मित दो नवीन बैरकों का लोकार्पण
महासमुंद। जिला जेल में बंदियों के लिए नवीन मद योजना वर्ष 2018-19 के तहत 25-25 कुल 50 बंदी क्षमता के 2 बैरकों का निर्माण किया गया है। जिसका शनिवार को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिता डहरिया द्वारा लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद बोरकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दामोदर प्रसाद चंद्रा, एसडीएम महासमुंद हरिशंकर पैकरा, अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं सहायक जेल अधीक्षक मुकेश प्रसाद कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला जेल की वर्तमान क्षमता 170 की है उक्त 2 नवीन बैरकों की सुविधा के बाद जेल की क्षमता 170 से बढ़कर 220 हो जायेगी। जिससे जेल की ओवर क्राउडिंग में कमी आयेगी। जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा ने बताया कि नवीन बैरकों में प्रथम बार जेल आये बंदियों को रखा जाएगा। इस दौरान न्यायाधीश एवं उपस्थित अधिकरीगण द्वारा प्रमुख रूप से जेल विस्तारीकरण हेतु जमीन हस्तांतरण, और नये बैरकों के निर्माण, आधुनिक विडियों कांन्फ्रेसिंग रूम, आधुनिक मुलाकात कक्ष, बंदियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था, सरायपाली में 300 की क्षमता के उप जेल निर्माण के संबंध में भूमि हस्तांतरण एवं जेल निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई।