मावा मोदोल की महापरीक्षा अभियान में जिले के 839 परीक्षार्थी हुए शामिल

उतर बस्तर कांकेर 23 मार्च 2025/कलेक्टर कांकेर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर द्वारा “मावा मोदोल” योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने चयन परीक्षा सह स्क्रीनिंग टेस्ट का आज लिया गया। उक्त परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड मुख्यालयों में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 1298 छात्रों ने आनलाईन तथा 112 छात्रों ने आफलाईन इस प्रकार कुल 1410 प्रतिभागीयों ने परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन किया था जिसमें जिले से कुल 839 प्रतिभागीयों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कांकेर जिला मुख्यालय में 362 प्रतिभागीयों तथा भानुप्रतापपुर मुख्यालय में 374 प्रतिभागी, दुर्गुकोंदल में 48, चारामा में 33, पखांजुर और नरहरपुर में 11- 11 इस प्रकार कुल 839 प्रतिभागी महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत जिला मुख्यालय कांकेर एवं भानुप्रतापपुर में इसकी शुरूआत की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रतिभागीयों ने चयन परीक्षा में बढ चढ कर भाग लिया। अभी वर्तमान में 350 बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 500 करने की कार्ययोजना है जहां इन बच्चों को लाखों खर्च कर भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, जैसे शहरों में जाकर पढाई करनी पड़ती थी वही सूविधा जिले में देने का प्रयास कर रहे है और कोचिंग के माध्यम से राज्य शासन के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नया बैच 01 अप्रैल 2025 से प्रारंभ करने की कार्ययोजना है। परीक्षार्थियों का जल्द ही चयन सूची जारी कर जिले के वेबसाईट में अपलोड कर दी जावेगी। जिला प्रशासन का लक्ष्य अधिक से अधिक जिले के युवाओं को पीएससी जैसे कठिन परीक्षा हेतु तैयार किया जाना है, इसके अलावा व्यापम, रेल्वे, बैंक, एसएससी आदि की भी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है, जो प्रतिभागी पुलिस, वन विभाग, अग्निवीर, सेना में जाना चाहते है उनके लिए भी फिजिकल प्रशिक्षण 01 अप्रैल से ग्राम मूल्ला भानुप्रतापपुर कैम्प में दिया जावेगा। निःशुल्क कोचिंग में सीजीपीएससी में प्रिम्लिम्स परीक्षा उत्तीर्ण किये छात्र भी सम्पर्क कर सकते हैं, उन्हे पीएससी मेंन्स और साक्षात्कार की तैयारी भी निःशुल्क कराई जावेगी। प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप छात्रों का विभाजन कर अध्यापन कराई जा रही है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप निःशुल्क पाठ्य सामग्री पुस्तकें भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चे लगातार अध्यापन कर सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।